STUDENT HELPLINE : 09931083325

डिजिटल कंप्यूटर-

वे कंप्यूटर जो अंको (Digits) पर कार्य करते है, इनके Input अंक के रूप में ही हो सकता है | Digital Computer दो अंको 0 और 1, जिसे बाइनरी नंबर सिस्टम (Binary Number System) कहते है- के आधार पर कार्य करता है| इन दोनों अंकों को बिट (bit) कहा जाता है|

Digital Computer अनेक समस्यायों के समाधान के लिए उपयुक्त है, और इसलिए बहुत लोकप्रिय भी| इसके विभिन्न अनुप्रयोगों में व्यापार, बैंकिंग, शिक्षा, मनोरंजन इत्यादि सम्मिलित हैं|

Digital Computer को उद्धेश्य के आधार पर दो भागों में बांटा गया है:-

  1. सामान्य-उद्देशीय कंप्यूटर (Genral Purpose Computer):-Genral Purpose Compter हेतु निर्मित computer वेतन (Payroll), अकाउंट ,(Account), आरक्षण (Reservation) इत्यादि के गणनाओ में प्रयोग किये जाते है|
  2. विशिष्ठ-उद्देशीय कंप्यूटर (Special Purpose Computer):- वे कंप्यूटर जो किसी विशेष उद्धेश्य की प्राप्ति को लक्ष्य कर बनाये जाते है, इनका निर्माण मात्र एक ही उद्धेश के लिए किया जाता है न की सारे उद्देश्यों के लिए| अंतरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान चिकित्सा, नाभिकीय यंत्रो इत्यादि मे इनका प्रयोग किए जाता है |
डिजिटल कंप्यूटर का चित्र

Please Follow and Like us: